MP Madarsa : मदरसों में गैर-मुस्लिम छात्रों को धार्मिक शिक्षा देने की मान्यता रहित होगी !

मध्य प्रदेश सरकार का प्रशंसनीय निर्णय

भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के विद्यालयीन शिक्षा विभाग ने मदरसों में पढनेवाले छात्रों की जांच करने के आदेश दिए हैं । इस अवधि में गैर-मुस्लिम अथवा मुसलमान छात्रों के नाम बनावटी होने का, अथवा छात्रों को उनके अभिभावकों की अनुमति के बिना धार्मिक शिक्षा दी जाती हो, तो ऐसे मदरसों की मान्यता रहित की जानेवाली है ।

विद्यालयीन शिक्षा विभाग ने कहा है, ‘राज्य के मदरसों में सरकारी अनुदान मिलने के उद्देश्य से अनेक गैर-मुसलमान बच्चों के नाम छात्रों के रूप में पंजीकृत कर फंसाया जाता है । इसकी शीघ्र ही जांच होना आवश्यक है ।

संपादकीय भूमिका

यह आदेश संपूर्ण देश के लिए केंद्र सरकार को ही देना चाहिए एवं वास्तविकता उजागर करनी चाहिए !