ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोध में किराना दुकानदार के खून का अपराध प्रविष्ट किया गया है । १९ जुलाई के दिन ढाका के मोहम्मदपुर भाग में पुलिस ने आरक्षण के विरोध में आंदोलन करनेवालों पर गोलियां चलाई थीं , जिसमें किराना दुकान का मालिक अबू सईद मारा गया था । इस प्रकरण में अन्य ६ आरोपी हैं । इसमें शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी के मुख्यसचिव ओबेदुल कादर, पूर्व गृहमंत्री असदुझ्झमन खान कमाल, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून, गुप्तचर शाखा के पूर्व प्रमुख हारूनोर राशिद, पूर्व पुलिस अधिकारी हबीबुर, पूर्व शहर पुलिस आयुक्त बिप्लब कुमार सरकार का समावेश है ।