Canada Rahat Rao : कनाडा में खालिस्तानी आंदोलन में सक्रिय पाकिस्तानी व्यापारी को अज्ञात लोगों द्वारा जलाने का प्रयास !

व्यापारी पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आई.एस.आई.’ का हाथ होने का संदेह

राहत राव

ओटावा (कनाडा) – खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मृत्य के बाद कनाडा में खालिस्तानी आंदोलन में सक्रिय भागीदार राहत राव नामक पाकिस्तानी व्यापारी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है। ऐसा किसी अज्ञात आक्रमणकारी ने किया । राहत राव का ब्रिटिश कोलंबिया में फॉरेक्स (विदेशी मुद्रा) का व्यापार है। राहत राव गंभीर रूप से घायल हो गए । खालिस्तानी आंदोलन में उनका बडा हाथ है । निज्जर की हत्या के बाद, राव कनाडा में कई विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से सम्मानित थे। कहा जा रहा है कि राव पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘आई.एस.आई.’ का हस्तक है।

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की पिछले वर्ष जून में ब्रिटिश कोलंबिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा ने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या के पीछे भारत का हाथ है । कुछ दिन पहले अमेरिका ने एक अन्य खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के मामले में एक भारतीय अधिकारी को बंदी बनाने का भी दावा किया था ।