Bihar Bridge Collapse : सीवान (बिहार) में गंडकी नदी पर बने पुल का एक भाग ढह गया !

बिहार में १५ दिनों में गिरे ७ पुल !

सीवान (बिहार) – ३ जुलाई की प्रातः गंडकी नदी पर बने पुल का एक भाग ढह गया। कोई आहत नहीं हुआ । घटना की जांच की जा रही है। गंडकी नदी पर बना यह छोटा पुल कई गांवों को महराजगंज से जोड़ता है। बिहार में पिछले १५  दिनों में पुल गिरने की यह ७ वीं और सीवान जिले में पिछले ११ दिनों में दूसरी घटना है।

१.  प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण वर्ष १९८२-८३  में हुआ था। पिछले कुछ दिनों से इसकी मरम्मत का कार्य चल रहा था। स्थानीय लोगों ने भारी वर्षा के कारण नदी में आये पानी के कारण पुल की संरचना जीर्ण होने की आशंका जतायी थी।

२.  इससे पहले २२ जून को दारूनडा क्षेत्र में नदी पर बने पुल का एक भाग ढह गया था। बिहार के मधुबामी, अरारिया, पूर्व चंपारण एवं किशनगंज जिलों में भी पिछले २ सप्ताह में पुल ढह गए हैं।

संपादकीय भूमिका 

‘जंगलराज’ के नाम से कुख्यात बिहार अब ‘टूटते पुलों के राज्य’ के नाम से भी कुख्यात है। इस पर न तो सरकार को संकोच होता है न ही प्रशासन को !