मध्य पूर्व के इस्लामिक देशों को इजराइल की चेतावनी
तेल अवीव (इजराइल) – अगर हमें लगता है कि हमारा अस्तित्व संकट में है तथा ईरान, येमेन, सीरिया, साथ ही मध्य पूर्व के सभी देश हमारे विरोध में युद्ध करने का निर्णय करते हैं, तो हमारे पास सामूहिक विनाश करने वाले अस्त्र है , ऐसी चेतावनी , ‘इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज वर्कर्स काउंसिल’ के अध्यक्ष यायर कात्झ ने दी ।
We have weapons of mass destruction!
Israel’s warning to I$lamic countries in the Middle East#IsraelPalestineWar pic.twitter.com/ySM3Ws4I39
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 30, 2024
१. संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत द्वारा सार्वजनिक रूप से इजराइल को चेतावनी देने के एक दिन पश्चात कात्झ ने यह वक्तव्य दिया। ईरान के राजदूत ने एक्स पर पोस्ट किया कि यदि इजरायल ने सम्पूर्ण शक्ति से लेबनान पर प्रहार किया तो विनाश आरंभ हो जायेगा ।
२. इस पर कात्झ ने सूचित किया कि अमेरिका, ब्रिटेन तथा जर्मनी भी इस बात की सूचना देकर सहायता करते हैं कि इजराइल को संकट में डालने वाली गतिविधियां कहां से कार्यवत हो रही हैं।