Delhi Rain : देहली में हुई मूसलाधार वर्षा का पूर्वानुमान नहीं बता पाए ! – हवामान विभाग की स्वीकृति

नई देहली – देहली में २७ और २८ जून को मूसलाधार वर्षा हुई । गत ८८ वर्षों का रिकाॅर्ड टूट गया । इस वर्षा से अनेक स्थानों पर ४ से ५ फुट तक पानी जमा हाे गया था । वर्षा के कारण इंदिरा गांधी आंतरराष्ट्रीय विमानतल के ‘टर्मिनल-१’ के वाहनतल क्षेत्र की छत और आधार स्तंभ (खंबे) धराशायी हो गए । उनके नीचे अनेक गाडियां दब गईं । इसमें एक की मृत्यु और ८ लोग घायल हो गए । इस वर्षा के विषय में हवामान विभाग ने कहा है कि हम इस वर्षा का पूर्वानुमान नहीं बता पाए ।

संपादकीय भूमिका 

  • हवामान विभाग द्वारा पूर्वानुमान बताए जाने पर कि ‘आज वर्षा नहीं होगी’, लोगों का कहना था कि घर के बाहर निकलते समय अवश्य ही छतरी और रेनकोट लेकर जाएं’ और आज भी यह कथन उतना ही सत्य है । यह हवामान विभाग के लिए लज्जाजनक है !
  • ज्योतिषियों द्वारा की गई भविष्यवाणियों पर सदैव टीका-टिप्पणी करनेवाले आधुनिकतावादी और विज्ञानवादियों को इस विषय में क्या कहना है ?