इंदौर (मध्य प्रदेश) – यहां खजराना मंदिर में 30 मुसलमानों ने विधिपूर्वक हिन्दू धर्म अपना लिया। इस समय यहां यज्ञ का भी आयोजन किया था। इसमें हिन्दू धर्म में प्रवेश करने वाले सभी लोगों ने भाग लिया था । इससे पहले इन 30 लोगों ने गंगाजल एवं गोमूत्र समेत देश की 10 अलग-अलग नदियों के जल से स्नान किया। इन लोगों ने अपने धर्म परिवर्तन के वैध रूप के लिए इंदौर जीलाधिकारी को आवेदन भी दिया है । हिन्दू धर्म में उनका प्रवेश विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के संरक्षण में हुआ।
विहिप के मालवा प्रांत प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि इन सभी लोगों ने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपना लिया है । इन लोगों ने हिन्दू धर्म में वापस आने के लिए हमसे संपर्क किया था । इसके बाद उनके लिए अनुष्ठान की व्यवस्था की गई । ये सभी जन्म से मुसलमान थे और अब हिन्दू बन गये हैं । हम अभी भी ऐसे कई लोगों के संपर्क में हैं जो हिन्दू धर्म अपनाना चाहते हैं। उनकी भी शीघ्र ही घर वापसी होगी ।