सनातन संस्था के संत पू. भगवंत कुमार मेनरायजी (आयु ८५ वर्ष) ने किया देहत्याग !

पू. भगवंत मेनरायजी

रामनाथी (गोवा) – मूल फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी एवं वर्तमान में रामनाथी स्थित सनातन संस्था के आश्रम में रह रहे सनातन के ४६ वें संत पू. भगवंत कुमार मेनरायजी ने ४ जून २०२४ को सायंकाल ७.१५ बजे देहत्याग किया । उनके पश्चात ३ बेटियां, २ जमाई एवं पौत्र ऐसा परिवार है । वे पू. (स्व.) श्रीमती सूरजकांता मेनरायजी (सनातन की ४५ वीं संत) के पति थे ।

पू. भगवंत मेनरायजी की बेटी सुश्री (कु.) संगीता मेनराय रामनाथी स्थित सनातन संस्था के आश्रम में पूर्णकालीन साधना कर रही हैं ।