जम्मू में हिन्दू श्रद्धालुओं पर हमले का मामला
जम्मू कश्मीर – यहां के रियासी इलाके में श्री वैष्णव देवी मंदिर जा रहे हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों के हमले में ७ श्रद्धालु, १ बस चालक और एक बस वाहक की मौत हो गई । आतंकवादियों द्वारा बस चालक पर गोलीबारी करने के बाद, उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस घाटी में गिर गई। इसके बाद भी आतंकियों ने बस पर फायरिंग कर दी । आतंकियों ने ३० से ४० राउंड फायरिंग की । इससे घायल नागरिक बस में ही पड़े रह गये । दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं । पुलिस की जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले के पीछे आतंकी अबू हमजा का हाथ है और उसकी खोज जारी है ।
#Reasiterrorattack on Hindu Pilgrims in Jammu; Pakistani terrorists behind the attack !
Over the past 34 years, despite the global awareness of Pakistan’s consistent terrorist activities in India, particularly in Kashmir, India has never taught #Pakistan a lasting lesson, which… pic.twitter.com/Sa0jnODv9B
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 10, 2024
जिस बस पर हमला हुआ, उसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान राज्यों के श्रद्धालु शामिल थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सरकार ने मृतकों के परिजनों को १० लाख रुपये और घायलों को ५० हजार रुपये नुकसान के तौर पर देने का ऐलान किया है ।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच !
मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है । ड्रोन से घटनास्थल की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
मैं बस में मरने का नाटक करके और लेटकर बच गया ! भाविक ने बताया हाल
बस में सवार एक यात्री भाविक ने बताया कि हमारी बस के घाटी में गिरने के बाद भी आतंकी बस पर फायरिंग कर रहे थे । वे बीच-बीच में रुक रहे थे और हमारी बस पर फायरिंग कर रहे थे । ‘ इसलिए हमें मरने का नाटक करना पड़ा और बस में लेटना पड़ा। आतंकियों ने करीब २० मिनट तक फायरिंग की । ३० मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमें बाहर निकाला । एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि ६-७ आतंकवादी थे। उनके चेहरे ‘मास्क’ से ढके हुए थे। शुरुआत में उन्होंने बस को सड़क पर घेर लिया और गोलीबारी की। जैसे ही बस घाटी में गिरी, वे बस की ओर उतरे और यह सुनिश्चित करने के लिए गोलीबारी करते रहे कि सभी लोग मारे गए। हम चुप पडे रहे।
‘द रेसिस्टन्स फ्रंट’ ने लिया आक्रमण का दायित्व !
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा की शाखा जिहादी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है । इस संगठन को पाकिस्तान का समर्थन है । इस संगठन के आतंकी लेवहां जंगल में छुपे हुए थे और अचानक बस के सामने आ गए और गोलीबारी शुरू कर दी ।
संपादकीय भूमिका
|