राष्ट्र तथा धर्म की रक्षा का कार्य करनेवाले महान संत तथा सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी की जन्मकुंडलियों में पाए गए समान ग्रहयोग एवं उनका विश्लेषण !
समर्थ रामदासस्वामीजी, स्वामी विवेकानंदजी, महर्षि अरविंदजी तथा सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी इन ४ संतों की जन्मकुंडलियों के ग्रहयोगों का विश्लेषण निम्नलिखित लेख में किया गया है, साथ ही इस अध्ययन से ज्ञात हुए सूत्र अंत में दिए गए हैं ।’