कानों में निरंतर इयरफोन लगाकर सुनने से श्रवणक्षमता न्यून होती है । इसलिए ऐसा करना टालें !
वर्तमान में अनेक लोग घंटों तक कानों में इयरफोन लगाकर कुछ न कुछ सुनते रहते हैं । कानों में निरंतर इयरफोन लगाकर सुनने से कान की कोशिकाओं पर ध्वनि तरंगें निकट से टकराती हैं । इस कारण श्रवणक्षमता शीघ्र न्यून होती है ।, ऐसा चिकित्सकीय अध्ययन के दौरान ध्यान में आया है ।