आपातकाल की दृष्टि् से तैयारी करने के लिए नई अथवा पुरानी बैलगाडी, घोडागाडी अथवा उनके अंग (पुरजे) दान करें अथवा अल्प मूल्य में देनेवालों के विषय में जानकारी भेजें !
आजकल परिवहन के लिए रेल, ट्रक, टेम्पो, ऑटोरिक्शा आदि वाहनों का उपयोग किया जाता है । किंतु, आपातकाल में डीजल-पेट्रोल उपलब्ध नहीं हो पाएंगा । तब, दैनिक आवश्यकताआें की पूर्ति के लिए प्राचीन काल की भांति बिना डीजल-पेट्रोल से चलनेवाले वाहनों (उदा. बैलगाडी, घोडागाडी) का उपयोग करना पडेगा ।