‘इसरो’ स्वदेशी ‘प्राणवायु सांद्रक (कॉन्सेंट्रेटर्स)’ बनाने में सफल !
नई दिल्ली : ‘इसरो’ संस्थान स्वदेशी ‘प्राणवायु कॉन्सेंट्रेटर्स’ बनाने में सफल हुआ है । यह उपकरण ‘बाहरी प्राणवायु’ पर निर्भर रोगियों को ९५ प्रतिशत से अधिक प्राणवायु की आपूर्ति करने में सहायक होगा । इस ‘प्राणवायु कॉन्सेंट्रेटर’ को ‘श्वास’, यह नाम दिया गया है ।