पैंगोंग झील के पास के चीनी सैन्य अड्डे का आधुनिकीकरण एवं सैनिकों का संग्रहण !

चीन से भारत को प्रत्येक क्षण सतर्क रहना कितना आवश्यक है, यही इससे ध्यान में आता है !

बीजिंग (चीन) – यद्यपि चीन ने लद्दाख में पैंगोंग झील के पास के फिंगर ४ से ८ तक के अपने सैनिक वापस ले लिए हैं, परंतु उपग्रह से लिए गए छायाचित्र से पता चला है कि, उसने रुतोग में सैन्य अड्डे पर शस्त्रों का एक बडा भंडार बना लिया तथा सैनिकों को एकत्रित कर लिया है । चीन अपने सैन्य अड्डे का आधुनिकीकरण करते हुए भी देखा गया है ।

‘द इंटेलिजेंस’, इस उपग्रह द्वारा ली गई ११ मई के छायाचित्र के अनुसार, चीन ने रुतोग में युद्ध वाहन, शस्त्रों का एक भंडार, ठंड के जलवायु में सैनिकों के लिए पर्याप्त गर्मी प्रदान करने के लिए तंबू लगाए हैं । विशेषज्ञों का कहना है कि, चीन ने यहां शस्त्रों का बडा भांडार छुपाकर रखा है । इसी समय चीन, अक्साई में अपने आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर रहा है । उपग्रह द्वारा निकाले गए छायाचित्र से यह भी पता चला है कि, चीन यहां एक नया हेलीपैड, सेनावास (बैरक) बना रहा है ।