बंगाल एवं ओडिशा राज्य प्रभावित होने की संभावना !
कोरोना, साथ ही लगातार आनेवाले चक्रवात आदि घटनाएं आपातकाल का ही संकेत है । आपातकाल में जीवित रहने के लिए साधना करना ही आवश्यक है, यह बात अभी तो ध्यान में लें !
नई दिल्ली : तौक्ते के पीछे पीछे अब ‘यास’ नामक चक्रवात पूर्वी बंगाल एवं ओडिशा के तटों से टकराने की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग ने दी है । यह चक्रवात २५ मई को बंगाल तथा २६ मई को ओडिशा से टकराने की आशंका है । बंगाल की खाडी में एक न्यून दबाव का क्षेत्र बन गया है एवं समुद्र के पानी का तापमान बढ गया है । ‘ओमान’ देश ने इस चक्रवात को ‘यास’ नाम दिया है । यह भी कहा जा रहा है कि, ‘यह चक्रवात तौक्ते के समान विनाशकारी नहीं होगा ।’