६९ वर्षों के पश्चात मिला शहीद की पत्नी को निवृत्ति वेतन (पेंशन) !
नई दिल्ली: यह बात सामने आई है कि, शहीद हुए सैनिक गगन सिंह की पत्नी को ६९ वर्षों के पश्चात पेंशन मिली है । १९५२ में गगन सिंह सेवारत थे, तब वे शहीद हुए थे । उनकी पत्नी परुली देवी को अपने पति की मृत्यु के पश्चात पेंशन प्राप्त होनी चाहिए थी