इस्लाम में मद्य को प्रोत्साहन देने की अनुमति न होने के कारण की गई थी मांग !
मुसलमान अपने धर्म का कठोरता से पालन करते हैं, ऐसों से हिंदू कुछ सीखेंगे क्या ?
नई दिल्ली – इंगलैंड के क्रिकेट खिलाडी मोईन अली भारत की आई.पी.एल. क्रिकेट स्पर्धा के चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से खेलते हैं । इस टीम की टी शर्ट पर एक मद्य कम्पनी का लोगो होने के कारण मोईन अली ने इसे निकालने की मांग की थी । चेन्नई सुपरकिंग्स के व्यवस्थापन ने यह मांग मानते हुए लोगो हटा दिया है । मोईन अली मुसलमान हैं और उनके धर्म के अनुसार मद्य को प्रोत्साहन देने की अनुमति नहीं है ।
IPL 2021: Chennai Super Kings allow Moeen Ali to remove liquor brand logo from jersey#CSK #MoeenAli pic.twitter.com/ppMVMlyD4J
— VIVO IPL 2021 – Season 14th (@IPL14_) April 5, 2021