|
अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) – विमान से दुबई एवं अबू धाबी में यात्रा करनेवाले भारतीय यात्रियों के लिए कठोर नियम लागू किए गए है । नए नियमों के अनुसार यात्रियों को अपने बैंक खाते में ६० सहस्र रुपए अथवा क्रेडिट कार्ड एवं वापसी का टिकट होना आवश्यक किया गया है । इन शर्तों की आपूर्ति न करनेवाले यात्रियों को दुबई एवं अबू धाबी एयरपोर्ट से ही भारत में वापस भेजा जा रहा है । वर्ष २०२३ में १ करोड १९ लाख भारतीय यात्रियों ने दुबई की यात्रा की थी ।
Strict rules for Indian tourists at Dubai and Abu Dhabi airports!
It is mandatory to have 68 thousand rupees in the bank account, as well as the return ticket!
It is the experience of United Arab Emirates that Indians who come on a tourist visa start working without proper work… pic.twitter.com/bzXeaRdSYM
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 27, 2024
१. संयुक्त अरब अमीरात के सरकारी विभाग द्वारा बताया गया है कि नए नियमों द्वारा ‘पर्यटक (टूरिस्ट) विजा’ का अनुचित प्रयोग रोका जा सकता है । कुछ प्रकरणों में लोग ‘टुरिस्ट विजा’ पर दुबई-अबू धाबी में जाते हैं एवं वहीं नौकरी करने लगते हैं । कुछ प्रकरणों में वापस जाने के लिए कुछ लोगों के पास पैसे नहीं होते; इसलिए उन्हें निर्वासन किया जाता है ।
२. इस कारण वहां पर्यटन हेतु जानेवाले यात्रियों के पास आवश्यक कागदपत्र एवं बैंक में कितने पैसे शेष है ?, इसके कागदपत्र होना आवश्यक है । इसके अतिरिक्त होटल के आरक्षण के कागदपत्र होना भी आवश्यक है ।
३. यदि पर्यटक एकाध परिजन से मिलने जा रहा हो, तो उसे परिजन का पता, संपर्क क्रमांक एवं अन्य विवरण देना पडेगा ।
४. प्रमुखता से तमिलनाडु एवं केरल राज्यों से बडी मात्रा में यहां यात्री जाते हैं, इसलिए उनकी कडी जांच की जा रही है ।
५. संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा विमान कंपनियों को भी चेतावनी दी है कि यदि उनके विमान से शर्तों का पालन न किए हुए यात्री आएं, तो उन्हें अर्थदंड लगाया जाएगा ।
६. संयुक्त अरब अमीरात में लगभग ३५ लाख भारतीय रह रहे हैं । यह संख्या उनके देश के कुल जनसंख्या के ३० प्रतिशत है । अन्य किसी भी देश की अपेक्षा यहां भारतियों की संख्या सर्वाधिक है । इसी के साथ संयुक्त अरब अमीरात भारत का रूस, सौदी अरेबिया एवं इराक के उपरांत चौथा सबसे बडा तेल निर्यातक देश है ।
संपादकीय भूमिकाभारत की प्रतिमा धुमिल करनेवाली यह स्थिति है । ऐसे लोगों पर भारत में वापस आने पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ! |