Delhi Infants Died In Fire : देहली में ‘बेबी केयर सेंटर’ को लगी आग में ७ नवजात शिशुओं की मृत्यु

नई देहली – देहली के विवेक विहार परिसर के ‘न्यू बार्न बेबी केयर सेंटर’ को २५ मई की रात्रि में लगी आग में ७ नवजात शिशुओं की मृत्यु होने की घटना हुई है । २६ मई की प्रातः तक आग बुझाने का काम चल रहा था । रात्रि लगभग ११.३० बजे लगी हुई आग प्रातः लगभग ४ बजे नियंत्रित की गई । कहा जाता है कि यह आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी थी । चिकित्सालय में दी गई भिन्न भिन्न अनुमतियों के संदर्भ में जांच की जा रही है ।

इस ‘बेबी केयर सेंटर’ में बडी मात्रा में ‘ऑक्सिजन सिलिंडर्स’ का भंडार रखा गया था । आग लगने पर इन सिलिंडर्स का विस्फोट होने के कारण तीव्र गति से आग फैल गई । ‘बेबी केयर सेंटर’ के पडोस के घर में भी इस कारण आग लग गई । वहां कोई जीवित हानि नहीं हुई है, ऐसा अग्निशमन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

इसके लिए उत्तरदायी लोगों को फांसी का दंड देने की मांग जनता द्वारा की जानी चाहिए !