मानचिन्ह में भारत के ३ प्रदेश समाविष्ट !
काठमाण्डु (नेपाल) – नेपाल ने उसके १०० रुपयों के नोटों पर देश का नया मानचिन्ह छापने की घोषणा की है । इस मानचिन्ह में लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी इन ३ क्षेत्रों को समाविष्ट किया जानेवाला है । ये तीनों प्रदेश भारत के अविभाज्य अंग हैं । नेपाल पीछे कुछ दिनों से दावा कर रहा है कि ये प्रदेश उसके हैं ।
१. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड की अध्यक्षता के अंतर्गत मंत्रीमंडल ने १०० रुपए की नोट पर नया मानचिन्ह छापने का निर्णय लिया है । यह जानकारी सरकार की मंत्री रेखा शर्मा ने दी ।
२. नेपाल ने १८ जून २०२० को राजकीय मानचिन्ह में लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी इन ३ प्रदेशों को समाविष्ट किया था । इसके लिए संविधान में परिवर्तन किया गया था । भारत ने इस मानचिन्ह पर आपत्ति उठाई थी ।
संपादकीय भूमिकाचीन के बल पर भारत से शत्रुतापूर्ण व्यवहार करने का प्रयत्न करने वाला नेपाल आत्मघात करवा रहा है । भारत को नेपाल समझ पाए ऐसी भाषा में उसे समझाना आवश्यक है ! |