Top 10 Economies 2075 : वर्ष २०७५ तक पाकिस्तान एवं इंडोनेशिया देश विश्व की प्रथम १० अर्थव्यवस्थाओं में होंगे !

  • विश्व की सर्वोत्कृष्ट बैंकों में से एक ‘गोल्डमन सैक्स’ का अनुमान

  • चीन प्रथम, तो भारत द्वितीय क्रमांक पर होने की संभावना !

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – विश्व की सर्वोत्कृष्ट बैंकों में से एक ‘गोल्डमन सैक्स’ ने अनुमान लगाते हुए कहा है, ‘आगामी ५० वर्षों में अर्थात वर्ष २०७५ तक विश्व के सर्वाधिक धनवान देशों की कुल अर्थव्यवस्था २३५ ट्रिलियन डॉलर्स होगी । इस में से सामान्यतः ५० ट्रिलियन डॉलर्स केवल मुस्लिमों के हाथ में होगी । वर्ष २०७५ तक प्रथम १० अर्थव्यस्थाओं में इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नाइजीरिया एवं इजिप्त इन ४ मुस्लिम देशों का ‘धनवान देश’ के रूप में उदय होगा । चीन प्रथम, तो भारत दूसरे क्रमांक की अर्थव्यवस्था होगा ।’

‘गोल्डमन सैक्स’ ने दावा करते हुए कहा, ‘वर्तमान में इंडोनिशया की अर्थव्यवस्था १६ वें क्रमांक पर है तथा नाइजीरिया ३१ वें, इजिप्त ३२ वें, तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ४१ वें क्रमांक पर है । आगामी ५० वर्षों में इन देशों में बडे परिवर्तन होंगे तथा उनकी अर्थव्यवस्था तेजी से बढेगी ।’

 वर्ष २०५० तक भारत में विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या होगी !

अमेरिका के ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ नामक वैश्विक विवरण (रिपोर्ट) बनानेवाली कंपनी के अनुसार वर्ष २०५० तक भारत सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या का देश बनेगा । वर्तमान में भारत में विश्व की ११ प्रतिशत मुसलमान जनसंख्या निवास करती है । वह वर्ष २०७५ में ११.२ प्रतिशत होगी । दूसरी ओर वर्ष २०७५ तक इस्लाम ईसाई धर्म को पिछे ढकेलते हुए विश्व का सर्वाधिक अनुयायी धर्म बनेगा ।