Houthi Terrorists Attack : हूती आतंकवादियों का भारत आ रही नौका पर लाल समुद्र में आक्रमण

न‌ई देहली – यमन के हूती आतंकवादियों ने भारत आ रही नौका पर लाल समुद्र में आक्रमण किया । इस नौका का नाम ‘एंड्रोमेडा स्टार’ है तथा यह तेल लेकर भारत आ रही थी । इस आक्रमण से नौका की छोटी-मोटी हानि होने की बात बताई गई है ।

यह नौका ब्रिटेन की है । आक्रमण के पश्चात भी उसने अपनी यात्रा जारी रखी । वह गुजरात के वाडिनार पहुंचने वाली है ।

(सौजन्य : Hindustan Times) 

आक्रमणों से भारत की हो रही है हानि !

भारत का ८० प्रतिशत व्यापार समुद्री मार्ग से होता है । उसी प्रकार ९० प्रतिशत ईंधन भी समुद्री मार्ग से आता है । समुद्री मार्ग पर आक्रमण का सीधा प्रभाव भारत के व्यापार पर हो रहा है । भारत से यूरोप को होनेवाला डीजल का निर्यात बीते २ वर्षों में अत्यंत निचले स्तर पर पहुंच गया है । इन आक्रमणों के कारण समुद्री मार्ग से होनेवाला व्यापार लगभग ९० प्रतिशत घट गया है । एशिया से यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन जानेवाली वस्तुओं का परिवहन शुल्क बढ़ गया है ।