INC Karnataka Muslim Appeasement : कर्नाटक कांग्रेस सरकार द्वारा सभी मुसलमानों को पिछडे वर्ग का ठहराया गया !

सरकारी शैक्षिक संस्था एवं नौकरियों में दिया आरक्षण !

बेंगळुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य के सभी मुसलमानों को पिछडे वर्ग का ठहराकर उन्हें सरकार के नियंत्रण में शैक्षिक संस्थाएं एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जानेवाला है । मुस्लिमों को अन्य पिछडे वर्ग की सूची में समाहित किया गया है । कर्नाटक में १२.९२ प्रतिशत मुसलमान हैं । उन्हें राज्य में धार्मिक अल्पसंख्यक माना जाता हैं ।

इस निर्णय की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मोदीजी ने कहा, ‘कांग्रेस को अनुसूचित जाति एवं जनजाति साथ ही अन्य पिछडे वर्ग के लोगों के अधिकार मुसलमानों को देने हैं ।’

(सौजन्य : India Today) 

संपादकीय भूमिका 

  • विश्व के एक भी इस्लामी देश में मुस्लिमों को पिछडे वर्ग का ठहराकर उन्हें आरक्षण नहीं दिया गया है; परंतु कांग्रेस ने यह चमत्कार किया है  !
  • ‘भारत के संसाधनों पर प्रथम अधिकार मुसलमानों का है’, इस विचार से कार्य करनेवाली कांग्रेस, यदि कल पूरे देश का इस्लामीकरण करें, तो आश्‍चर्य कैसा ! यह स्थिति आने से पूर्व ही हिन्दुओं को कांग्रेस का राजनीतिक दृष्टि से अंत करना आवश्यक !