Mohamed Muizzu : मालदीव के संसदीय चुनाव में भारतद्वेषी मुइज्जू की पार्टी को बहुमत !

माले (मालदीव) – मालदीव में हुए संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने विजय प्राप्त की है । ९३ में से ८६ स्थानों का परिणाम घोषित हुआ है, जिसमें से ६६ स्थान मुइज्जू की ‘पीपल्स नेशनल कांग्रेस’ पार्टी को मिलें हैं ।

इस चुनाव पर भारत और चीन का ध्यान था । मुइज्जू चीन समर्थक होकर भारत विरोधी हैं । इस कारण उनकी पार्टी का विजय भारत के लिए खतरा माना जा रहा है । इस विजय के कारण अगले ५ वर्ष मुइज्जू की सरकार रहने वाली है ।

(सौजन्य : Navbharat Times नवभारत टाइम्स) 

संपादकीय भूमिका 

मालदीव से ‘इंडिया आउट’ का नारा देनेवाले मुइज्जू को मालदीव की जनता का भी समर्थन है, यह अब भारत को ध्यान देना चाहिए और मालदीव और उसकी जनता को सबक सिखाने की नीति बनानी चाहिए !