चीन के विश्लेषक का भारतद्वेषी विधान
बीजिंग (चीन) – बिजली पर चलने वाली ४ पहिया गाडी बनाने वाली अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी ‘टेस्ला’ भारत में निवेश करने वाली है । इस पर चीन ने भारत के विरोध में आपत्तिजनक विधान किए हैं । चीन सरकार के मुख्य समाचारपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ को दिए साक्षात्कार में चीनी विश्लेषक चार्ल्स लीऊ ने ‘भारत ‘टेस्ला’ के लिए निवेश करने का सही स्थान नहीं’, ऐसा विधान किया है ।
#Tesla should worry about its decision to build a factory in #India, why? Charles Liu, senior fellow at the Taihe Institute, at #GlobalArena:
-lack of supply chain and infrastructure
-lack of skilled engineers and workers
-negative business environment pic.twitter.com/bjkO5EAArd— Global Times (@globaltimesnews) April 11, 2024
इस विधान को लेकर उनके ऊपर सामाजिक माध्यमों पर टिप्पणी हो रही है ।
चार्ल्स लिऊ ने आगे कहा कि, टेस्ला को भारत में कारखाना खडा करने की चिंता होनी चाहिए; कारण वहां न तो आपूर्ति श्रृंखला है, न आधारभूत सुविधाएं हैं, न सुशिक्षित इंजीनियर हैं तथा न ही कर्मचारी । व्यवसाय के लिए वातावरण भी अच्छा नहीं । चीन में उपलब्ध सुविधा उसे भारत में नहीं मिल सकती ।
India is not the right place to invest for Tesla ! – Chinese analyst's anti-India statement
The fact that a company like Tesla is investing in India instead of China shows that Tesla does not trust China. So China's statement is unsurprising as it is currently hopping mad about… pic.twitter.com/DvUp6hRa3p
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 13, 2024
टेस्ला गुजरात में कारखाना खडा करेगा !
प्रसार माध्यमों द्वारा दिए समाचार के अनुसार ‘टेस्ला’ कंपनी भारत के गुजरात में एक उत्पादन कारखाना खडा करने वाली है । इस संबंध में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलाॅन मस्क जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले हैं ।
संपादकीय भूमिकाटेस्ला जैसी कंपनी चीन की बजाय भारत में निवेश कर रही है, इससे स्पष्ट होता है कि चीन के विषय में इस कंपनी को विश्वास नहीं । इस कारण चीन को मिर्ची लगेगी, इसमें क्या विशेष ? |