प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए, चीन के संबंध में सकारात्मक वक्तव्य पर पर चीन की प्रतिक्रिया !
बीजिंग (चीन) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन संबंधी वक्तव्य पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ”चीन ने प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य पर ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने साक्षात्कार में कहा, क्षेत्र और उससे परे एक सशक्त एवं स्थिर भारत-चीन संबंध शांति और विकास के लिए अनुकूल है।” प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी पत्रिका ‘न्यूजवीक’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि ‘राजनीतिक और सैन्य स्तर पर सकारात्मक और रचनात्मक द्विपक्षीय योगदान दोनों देशों को अपनी सीमाओं पर शांति और स्थिरता बनाए रखने में सक्षम बनाएगा।’
१. सीमा संघर्ष के संबंध में बोलते हुए, प्रवक्ता माओ ने कहा कि इसे अकेले भारत-चीन संबंधों की वास्तविकता नहीं माना जा सकता है; क्योंकि हमारा संबंध बहुत व्यापक है। सीमा विवाद को द्विपक्षीय संबंधों में उचित रूप से रखा जाना चाहिए और उचित तरीके से प्रबंधित किया जाना चाहिए।
२. चीन के सरकारी सामाजिक माध्यम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य का स्वागत किया है। सरकारी सामाजिक माध्यम ´चाइना डेली´ ने कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम में, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों पडोसियों से अपने, लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवादों को “शीघ्र ” हल करने की इच्छा व्यक्त की है। इससे चीन और भारत के मध्य शांतिपूर्ण और स्थिर संबंधों के विकास को बडावा मिल सकता है। मोदी की नवीनतम टिप्पणियों को सद्भावना संकेत के रूप में लिया जा सकता है; क्योंकि दोनों पक्ष अपने सीमा विवादों का शीघ्राति शीघ्र निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान शोधने का प्रयत्न कर रहे हैं।’
संपादकीय भूमिकाभारत के साथ चीन का इतिहास देखनें पर वह विश्वासघाती प्रतीत होता है। अत: भारत चीन के साथ सकारात्मक विचार रखकर कभी भी निश्चिंत नहीं रह सकता ! |