(लिव-इन रिलेशनशिप का अर्थात बिना विवाह के साथ रहना)
मुंबई (महाराष्ट्र) – हमारे देश में, जो जोड़े अभी भी लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं, अर्थात विवाह से पहले एक साथ रह रहे हैं, तो उन्हें हीन दृष्टि से देखा जाता है; लेकिन आज के युवाओं को विवाह से पहले लिव-इन में रहना चाहिए, ऐसा अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा ।
Veteran actor Zeenat Aman says it’s only logical for couples to be in a live-in together before tying the knot !
Instead of giving such advice, Zeenat Aman should speak against the Hijab and other such unfair practices that do injustice to women of her own religion!
When… pic.twitter.com/y1FeHUhZYe
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 10, 2024
उन्होंने आगे कहा,
“मेरे दोनों बच्चे लिव-इन में रहे हैं । लव-इन रिलेशनशिप के कारण जोड़ों को मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है । विवाह से पहले वे साथ रहना और छोटे-बड़े विवादों को सुलझाना सीखते हैं । उनका समन्वय बढ़ता है । मुझे लगता है कि दो लोगों को अपना रिश्ता विवाह में रूपांतरित करने से पूर्व उसकी परीक्षा लेना मुझे तर्कसंगत लगता है । किसी साथी के साथ समय बिताते समय कुछ समय के लिए अपने को सर्वश्रेष्ठ दिखाना सरल होता है; लेकिन क्या आप लंबे समय तक साथ रहते हुए छोटे बडे प्रसंग संभाल सकते हैं? संक्षेप में, क्या आप एक-दूसरे के अनुरूप हैं?, इससे ध्यान में आता है ।’’
संपादकीय भूमिका
|