भोजशाला के सर्वेक्षण को स्थगिति देने से उच्चतम न्यायालय ने नकारा !

धार (मध्य प्रदेश) – यहां भोजशाला के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से किए जा रहे सर्वेक्षण को स्थगिति देने से उच्चतम न्यायालय ने माना कर दिया । मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सर्वेक्षण के आदेश के विरुद्ध मुसलमान पक्ष की ओर से उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई थी । इस पर न्यायालय ने ‘इस स्थान पर किसी भी प्रकार का उत्खनन न करें; जिस कारण उसका मूल स्वरूप बदले’, स्पष्ट किया है । २२ मार्च से यहां उच्च न्यायालय के आदेश से सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है ।

सौजन्य IBC24

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जिस स्थान पर पूजा की जाती है तथा जिस स्थान पर मुसलमान नमाज पढते हैं, वहां जाने के मार्ग भिन्न हैं । यहां मुसलमान बिना रुकावट के नमाज पढ रहे हैं ।