नांदुरा (जिला बुलढाणा) में शिव जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस पर पथराव !

  • पुलिस कर्मियों पर भी पथराव किया गया

  • पथराव प्रकरण में १०० लोगों पर अपराध दर्ज, १६ आरोपियों को बंदी बनाया

बुलढाणा – छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती तिथि के अनुसार २८ मार्च को थी । इस अवसर पर शिव जयंती उत्‍सव समिति की ओर से नांदुरा में सुबह मोटरसाइकिल फेरी तथा शाम को जुलूस का आयोजन किया गया । सुबह विधायक राजेश एकड़े के नेतृत्‍व में मोटरसाइकिल फेरी निकाली गई । इसके उपरांत शाम को अंबादेवी गढ़ देवगढ़ से जुलूस आरंभ हुआ । जब जुलूस मोतीपुरा क्षेत्र से जा रहा था तो अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने जुलूस पर पथराव कर दिया । इस पथराव में मोतीपुरा के राज संतोष सोनो घायल हो गए । इस समय कुछ पुलिसकर्मियों को पत्‍थर भी लगे । (यदि पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो जनता की रक्षा कैसे करेगी ? हिन्‍दू देश में कई वर्षों से हिन्‍दुओं के धार्मिक जुलूसों पर आक्रमण करने का दुस्‍साहस होता रहा है । इस स्‍थिति में परिवर्तन करने के लिए हिन्‍दुओं को युद्धस्‍तर के वैध प्रयास करने चाहिए । अब ऐसी स्‍थिति निर्माण की जानी चाहिए कि एसा करने का आगे किसी का साहस ही न हो ! – संपादक)

सौजन्य Loknayak News (लोकनायक न्युज)

पुलिस अधीक्षक विलास पाटिल ने आयोजकों को समझाने तथा आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आश्‍वासन देने के उपरांत जुलूस सुचारू रूप से आरंभ हुआ; लेकिन सप्‍ताहभर में ही बाजार की ओर से आने वाली सड़क से पुन: बड़ी संख्‍या में पथराव किया गया । इसके उपरांत दूसरे गुट ने भी पथराव आरंभ कर दिया तथा सबओर भगदड़ मच गई । घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया । विलास पाटिल तुरंत घटना स्‍थल पर पहुंचे तथा स्‍थिति को नियंत्रित किया । इस घटना में पुलिस ने नांदुरा थाने में १०० लोगों के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्‍ट कर कुल १६ आरोपियों को बंदी बनाया है तथा पुलिस अन्‍य आरोपियों को ढूंढ रही है ।

संपादकीय भूमिका 

महाराष्ट्र में ही छत्रपति के जयंती निमित्त निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव होना, पुलिस के लिए लज्‍जाजनक !