UK Hindu Temples Budget : ब्रिटेन के ४०० हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा के लिए ५० करोड रूपयों का प्रावधान !

हिन्दू मंदिरों की अपेक्षा इस्लामी संस्थाओं को दिया गया निधि अधिक 

लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन सरकार ने हिन्दुओं की मांग के उपरांत देशभर के मंदिरों की सुरक्षा के लिए ५० करोड रुपयों का प्रावधान करने का निर्णय लिया है । ब्रिटेन में ४०० से अधिक हिन्दू मंदिर हैं । सरकार द्वारा दी गई निधि के माध्यम से इन मंदिरों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे । साथ ही मंदिरों पर होनेवाले आक्रमणों के प्रकरण का कैसे सामना करें, इसका प्रशिक्षण पुलिस को देने के लिए यह पैसा खर्च किया जाने वाला है । वर्ष २०२२ में ब्रिटेन में अनेक मंदिरों को लक्ष्य बनाया गया था ।

धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए निधि देने में हो रहा है भेदभाव !

२ वर्षों पूर्व ब्रिटिश सरकार ने ३०० करोड रूपयों की धार्मिक स्थल सुरक्षा निधि योजना घोषित की थी ।

इसमें अधिकांश पैसा इस्लामी संस्थानों पर खर्च किया गया, तो अन्य धर्मियों के लिए केवल ३५ करोड रुपए दिए गए । इनमें से गुरुद्वारों को ७ करोड, हिन्दुओं के मंदिरों को ढाई करोड रुपए मिले । इस कारण ब्रिटेन के हिन्दुओं में नाराजगी है । ‘धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए निधि देने में भेदभाव करना सही नहीं’, ऐसा अनेक हिन्दुओं का कहना है ।

संपादकीय भूमिका

इस्लामी संस्थाओं के लिए २०० करोड रुपए से अधिक खर्च किए जाते हुए ४०० मंदिरों की सुरक्षा के लिए केवल ५० करोड रुपए ,यह अत्यंत अल्प प्रावधान है । प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को इसका विचार करना आवश्यक है ।