भारतीयों द्वारा चीनी सामग्री का बहिष्कार करने का परिणाम !
नई देहली – व्यापारी संगठन ‘कॅट’ द्वारा (‘कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया’ द्वारा) दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष होली का व्यवसाय ५० सहस्र करोड रुपए से अधिक हुआ है । देहली में ५ सहस्र करोड रुपए की सामग्री का विक्रय हुआ है; परंतु इस वर्ष चीनी सामग्री का उपयोग अल्प हुआ है । इस कारण चीन को १० सहस्र करोड रुपए की हानि हुई है । देश के नागरिकों ने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करते हुए चीनी सामग्री का बहिष्कार किया ।
होली के अवसर पर पिचकारी, रंग, गुलाल आदि वस्तुएं चीन से आयात की जाती थी । उसका लाभ चीन को होता था; परंतु अब देश की जनता द्वारा स्वदेशी सामग्री क्रय की जा रही है । लोगों ने ‘वोकल फॉर लोकल’ (स्वदेशी उत्पादों का उपयोग) का समर्थन किया है । उसका लाभ देश के व्यापारियों को हुआ है ।