मॉस्को में आतंकवादी आक्रमण के पीछे अमेरिका, ब्रिटेन एवं यूक्रेन का हाथ ! – रूस

रूस के ‘फेडरल सिक्युरिटी सर्व्हिस’ के प्रमुख अलेक्जांडर बोर्टनिकोव

मॉस्को (रूस) – रूस के ‘फेडरल सिक्युरिटी सर्व्हिस’ के प्रमुख अलेक्जांडर बोर्टनिकोव ने दावा करते हुए कहा, ‘यहां क्रोकस सिटी हॉल में हुए आक्रमण के पीछे अमेरिका, ब्रिटेन एवं यूक्रेन का हाथ है ।’ बोर्टनिकोव्ह ने मॉस्को में एक बैठक में कहा कि उन्होंने अपनी वास्तविक जानकारी के आधार पर यह वक्तव्य दिया है । बोर्टनिकोव्ह ने आगे कहा, ‘यूक्रेन अधिकतर सक्षम प्रमाणित करना’, यह इस आक्रमण का मुख्य हेतु था । यूक्रेन ने अपनी क्षमता प्रमाणित करने के लिए आतंकवादी आक्रमण किया । उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन, ब्रिटेन एवं अमेरिका ने इससे पूर्व रूस पर ऐसे आक्रमण किए थे । पाश्‍चात्य देश एवं यूक्रेन रूस को बडी मात्रा में क्षति पहुंचाना चाहते है ।

१. २२ मार्च को मॉस्को शहर के निकट ‘क्रोकस सिटी कॉन्सर्ट हॉल’ में आतंकवादियों ने आक्रमण किया था । इस आक्रमण में १३९ लोगों की मृत्यु हुई थी जबकि १८२ लोग घायल हो गए थे । ‘इस्लामिक स्टेट’ ने इस आतंकवादी आक्रमण का दायित्व स्वीकार किया था ।

२. इस आक्रमण के पश्चात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘इस आक्रमण के लिए इस्लामी कट्टरपंथी उत्तरदायी हैं । इस आक्रमण के लिए यूक्रेन ही उत्तरदायी है ।’

३. अमेरिका ने कहा है, ‘मॉस्को का आक्रमण ‘इस्लामिक स्टेट’ ने किया है । इस आक्रमण में यूक्रेन सरकार सम्मिलित होने का कोई भी प्रमाण नहीं है ।’