नई देहली – चुनाव आयोग ने १८ मार्च को बंगाल के पुलिस महासंचालक राजीव कुमार समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गुजरात इन ६ राज्यों के गृहसचिवों को हटाने का आदेश जारी किया है । बृहन्मुंबई महापालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल के अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्तों को भी हटाने का आदेश दिया गया है । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने १८ मार्च को दोपहर बैठक कर यह निर्णय घोषित किया ।
यह बताया गया कारण !
संबंधित राज्यों से हटाए गए अधिकारियों के पास उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्यालयों में दोहरे कामकाज का दायित्व था । इसलिए इन अधिकारियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया के समय आवश्यक निष्पक्षता, कानून और सुव्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती में गड़बड़ी हो सकती है, ऐसा आयोग का मत है ।