श्रीनगर – केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर के पृथकतावादी नेता यासिन मलिक के ‘जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट’ संगठन पर लगाया गया प्रतिबंध और ५ वर्षों तक बढाया गया है । केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा वर्ष २०१९ में इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया था ।
यह संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद एवं पृथकतावाद को प्रोत्साहन देने की गतिविधियों में लिप्त था ।
देश की अखंडता को चुनौती देनेवालों को कठोर परिणामों का सामना करना पडेगा ! – अमित शाह
इस विषय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘देश की सुरक्षा, सार्वभौमत्व एवं अखंडता को चुनौती देनेवालों को कठोर कानूनी परिणामों का सामना करना पडेगा । आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त नागरिक एवं संगठनों के संदर्भ में सरकार कठोर रहेगी ।
In #Kashmir, the ban on separatist #YasinMalik 's organisation (JKLF) has been extended for a further period of 5 yearspic.twitter.com/oqpHbXJIZj
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 16, 2024
इन ४ संगठनों पर भी प्रतिबंध !
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘जे-के पीपल्स लीग’, ‘जे.के.पी.एल. (मुख्तार अहमद वाजा)’, ‘जे.के.पी.एल. (बशीर अहमद तोटा)’, ‘जे.के.पी.एल. (गुलाम मोहम्मद खान)’ एवं ‘जे.के.पी.एल. (अजीज शेख)’ इन ४ संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है ।