Amit Shah POK : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का भाग होकर वहां रहने वाले सभी लोग भारतीय ! – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए कानून पर किया विधान !

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

नई देहली – ‘नागरिकता सुधार कानून (सीएए), यह धर्म पर आधारित है’ ऐसा कहते हुए जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वही लोग ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ’ जैसे कानून का समर्थन करते हैं । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का भाग है और वहां रहने वाले सभी भारतीय हैं; फिर वह हिन्दू हो अथवा मुसलमान, ऐसे शब्दों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस कानून का विरोध करने वालों पर टिप्पणी की । वे यहां एक वृत्तवाहिनी (न्यूजचैनल) के कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

इलेक्टोरल बांड योजना रद्द करने से काला पैसा वापस आने का डर !

इलेक्टोरल बांड के संबंध में शाह ने कहा कि, भारतीय राजनीति में काला पैसा समाप्त करने के लिए इलेक्टोरल बांड लाया गया । पहले कांग्रेस के लोग नगद चंदा लेते थे । नेता १ सहस्र १०० रुपए का चंदा लेने के उपरांत पार्टी को केवल १०० रुपए देते थे, वह १ सहस्र रुपए घर में रखते थे । यह भ्रष्टाचार हमने इलेक्टोरल बांड द्वारा समाप्त किया । बांड योजना समाप्त करने के उच्चतम न्यायालय के निर्णय का मैं आदर करता हूं ।

तथापि, मुझे डर लगता है कि, इस कारण काला पैसा वापस आएगा । बांड का सर्वाधिक लाभ भाजपा को हुआ ऐसा समझा जाता है । पार्टी को लगभग ६ सहस्र करोड रुपए मिले हैं । कुल बांड (सभी पार्टियों के मिलाकर) २० सहस्र करोड रुपए हैं , तो फिर १४ सहस्र करोड रुपए के बांड कहां गए , ऐसा प्रश्न उन्होंने पूछा ।