नई मुंबई में ८ बांगलादेशी नागरिकों के विरोध में अपराध प्रविष्ट !

सभी बांगलादेशी मुसलमान

प्रतीकात्मक छायाचित्र

नई मुंबई – नई मुंबई के शाहबाज गांव में गैरकानूनी ढंग से रहने वाले ८ बांगलादेशी नागरिकों के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया है । इसमें ५ महिलाएं और ३ पुरुषों का समावेश है । इनके नाम पायल कुटुस मलिक, रूबी काशम अली बेगम, कनिका बाबू शेख, रानी शब्बीर मुल्ला, हलीमा सलीम शेख, मोनिरूल सिद्दीकी शेख, सलीम कुका शेख, मासुद राजू राना है और सभी बांगलादेश के नागरिक हैं । यह कार्यवाही मानवीय तस्करी प्रतिबंधक कक्ष ने की है ।

यहां के एक फ्लैट में कुछ बांग्।लादेशी नागरिकों के गैरकानूनी ढंग से रहने की जानकारी मिली थी । उसके अनुसार वहां छापा मारने पर उपर्युक्त सभी लोग मिले । उनके पास भारतीय नागरिकता के विषय में कोई भी साक्ष्य अथवा कागजात नहीं मिले । इस कारण उन्हें बंदी बनाया गया है । इसके अतिरिक्त भी एक बांगलादेशी नासरीन सिद्दीकी अक्तर नाम की महिला इन लोगों के साथ मिली थी; लेकिन उसके पास वीजा और मेडिकल उपचार के लिए दिया गया वैधानिक वीजा मिला । इस कारण उसे छोड दिया गया ।

संपादकीय भूमिका 

  • गैरकानूनी ढंग से रहने वाले बांगलादेशी नागरिकों की बहुतायत होना पुलिस के लिए लज्जास्पद ! ऐसी पुलिस जनता की क्या रक्षा करेगी ? 
  • ऐसों को ‘घुसपैठिया’ घोषित कर उन्हें भारत से बाहर निकालना आवश्यक है !