पोरबंदर (गुजरात) में ४५० करोड रुपए के नशीले पदार्थ जब्त

६ पाकिस्तानी नागरिकों को बंदी बनाया

पोरबंदर (गुजरात) – यहां के समुद्र किनारे पर भारतीय तटरक्षक दल, ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ और गुजरात आतंकवादविरोधी दल ने की संयुक्त कार्यवाही में एक नौका से ४५० करोड रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए ।

इस प्रकरण में ६ पाकिस्तानी नागरिकों को बंदी बनाया गया है । इसके पहले २८ फरवरी को गुजरात किनारे के समीप संदेहास्पद पाकिस्तानी नौका से २ सहस्र करोड रुपए के नशीली पदार्थ जब्त किए गए थे ।

संपादकीय भूमिका 

गुजरात के किनारे पर और बंदरगाह पर सर्वाधिक नशीले पदार्थ मिलते हैं । यह देखते हुए सरकार को अधिक सतर्कता बढाना आवश्यक है !