मालदीव ने तुर्कीये से खरीदे सैनिक ड्रोन !

मालदीव ड्रोन से ध्यान रखेगा अपने समुद्री क्षेत्र पर !

माले (मालदीव) – मालदीव सरकार ने अपने समुद्री क्षेत्र में गस्त के लिए तुर्कीये से सैनिक ड्रोन खरीदे हैं । इन ड्रोनों की निश्चित संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है । मालदीव ने कुछ दिन पहले चीन से शस्त्र खरीदने के लिए सुरक्षा समझौता किया था ।मालदीव के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देकर प्रसार माध्यमों को बताया कि ये ड्रोन अभी मालदीव के नुनु माफारू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हैं । ड्रोन के विषय में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है ।

४ दिन पहले पत्रकारवार्ता में ड्रोन के विषय में प्रश्‍न करने पर रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने इसपर सीधा उत्तर टालते हुए कहा कि रक्षा क्षमता बढाने का कार्य किया जा रहा है ।

संपादकीय भूमिका

भारत विरोधी देश मालदीव के कंधों पर बंदूक रखकर भारत के विरुद्ध कुछ भी कर सकते हैं । इसलिए, मालदीव भारत के लिए सैनिक दृष्टि से संकट बन सकता है । इस बात को ध्यान में रखकर भारत अंतरराष्ट्रीय दबाव की उपेक्षा कर मालदीव को अविलंब अपने अधिकार में कर ले !