Dibrugarh Jail Superintendent Arrested : असम के डिब्रूगढ सेंट्रल जेल के अधीक्षक निपेन दास को बंदी बना लिया गया

खालिस्‍तानी समर्थक अमृतपाल के पास से भ्रमणभाष तथा अन्‍य उपकरण मिलने के उपरांत हुई कार्रवाई

डिब्रूगढ सेंट्रल कारावास के अधीक्षक निपेन दास (चौखट में)

डिब्रूगढ (असम) – खालिस्‍तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह सहित कई आतंकवादी तथा जिहादी असम के डिब्रूगढ सेंट्रल कारावास में बंद हैं । इतने खतरनाक लोग जेल में होते हुए भी उनके कोठरियों से कई स्‍मार्टफोन तथा इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण जब्‍त किए गए हैं । इस प्रकरण में जेल अधीक्षक निपेन दास को बंदी बना लिया गया है ।

१७ फरवरी, २०२४ को अमृतपाल की कोठरी का निरीक्षण किया गया । उसके पास से मोबाइल फोन सेट तथा गोपनीय (स्‍पाई) कैमरा पेन, कीपैड फोन, पेन-ड्राइव, ब्‍लूटूथ हेडफोन जैसी कई वस्‍तुएं जब्‍त की गईं । जांच के बाद जेल अधीक्षक निपेन दास को बंदी बना लिया गया । अब इन कोठरियों में सीसीटीवी लगा दिए गए हैं ।

संपादकीय भूमिका

सरकार को ऐसे देशद्रोहियों पर शीघ्र गति न्‍यायालय में मुकदमा चलाकर मृत्‍यु दंड दिलवाने का प्रयास करना चाहिए !