खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के पास से भ्रमणभाष तथा अन्य उपकरण मिलने के उपरांत हुई कार्रवाई
डिब्रूगढ (असम) – खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह सहित कई आतंकवादी तथा जिहादी असम के डिब्रूगढ सेंट्रल कारावास में बंद हैं । इतने खतरनाक लोग जेल में होते हुए भी उनके कोठरियों से कई स्मार्टफोन तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं । इस प्रकरण में जेल अधीक्षक निपेन दास को बंदी बना लिया गया है ।
१७ फरवरी, २०२४ को अमृतपाल की कोठरी का निरीक्षण किया गया । उसके पास से मोबाइल फोन सेट तथा गोपनीय (स्पाई) कैमरा पेन, कीपैड फोन, पेन-ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन जैसी कई वस्तुएं जब्त की गईं । जांच के बाद जेल अधीक्षक निपेन दास को बंदी बना लिया गया । अब इन कोठरियों में सीसीटीवी लगा दिए गए हैं ।
संपादकीय भूमिकासरकार को ऐसे देशद्रोहियों पर शीघ्र गति न्यायालय में मुकदमा चलाकर मृत्यु दंड दिलवाने का प्रयास करना चाहिए ! |