‘साधना हेतु तन मन एवं धन अर्पण करें’, ऐसा सिखानेवाली एकमात्र सनातन संस्था !
‘आध्यात्मिक उन्नति हेतु साधना करने में ‘त्याग’ एक महत्त्वपूर्ण चरण होता है । इसमें तन, मन एवं धन गुरु अथवा ईश्वर को अर्पित करना आवश्यक होता है । अनेक संप्रदाय अपने भक्तों को नाम, सत्संग जैसे सैद्धांतिक विषय सिखाते हैं; परंतु त्याग के विषय में कोई नहीं सिखाता । केवल ‘सनातन संस्था’ में प्रारंभिक सत्संग से ही त्याग का बीजारोपण किया जाता है । इसी कारण अन्य संप्रदायों की तुलना में सनातन के साधकों की शीघ्र आध्यात्मिक उन्नति हो रही है ।’
– सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले