Ram Mandir Website Hacked : उजागर हुआ है कि पाकिस्तान-चीन से भारतीय जालस्थलों पर नियंत्रण प्राप्त करने का प्रयास किया गया !

श्रीराममंदिर के उद्घाटन के समय हुआ था प्रयास

नई देहली – अब सामने आया है कि अयोध्याजी में २२ जनवरी को श्रीराममंदिर के उद्घाटन से पूर्व पाकिस्तान एवं चीन द्वारा हैकर्स (जालस्थलों की जानकारी चुरानेवाले) ने श्रीराममंदिर, प्रसार भारती, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के जालस्थल हैक (गैरकानूनी ढंग से जालस्थलों पर नियंत्रण) करने का प्रयास किया था ।

श्रीरामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व भारत का टेलिकाम ऑपरेशन सेंटर लगभग २६४ जालस्थलों का निरीक्षण कर रहा था । इस समयावधि में लगभग १४० जालस्थलों के पते (आइ.पी.) मिले थे जो श्रीराममंदिर एवं प्रसार भारती के जालस्थलों को लक्ष्य (टार्गेट) कर रहे थे । इस समयावधि में लगभग १ सहस्र २४४ जालस्थल पते प्रतिबंधित किए गए थे । उनमें से ९९९ चीन के तो उर्वरित पाकिस्तान, हांगकांग एवं कंबोडिया के थे । इसके अतिरिक्त कुछ पते भारत के ही थे, जिन पर आवश्यक कार्यवाही की गई है ।