भाजपा विधायक टी. राजा सिंह के हिन्‍दू जनाक्रोश मोर्चे को पुलिस ने अनुमति नहीं दी !

  • मीरा-भाईंदर में एक मोर्चे का आयोजन किया गया था ।

  • मोर्चा रहित

बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह

मीरा-भाईंदर (मुंबई) – २५ फरवरी को तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह के यहां होने वाले हिन्‍दू जनाक्रोश मोर्चे को पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के कारण रद्द कर दिया है । राजा सिंह के पुराने बयानों का संदर्भ देतेे हुए तथा कानून-व्‍यवस्‍था संकट मेें आने की आशंका जताते हुए पुलिस ने मोर्चे को अनुमति देने से मना कर दिया है ।

पुलिस ने यह भी कारण बताया कि इस समय १२वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं तथा अगर मोर्चे में भीड़ हो गई तो उसे नियंत्रित करना कठिन हो जाएगा ।’ मोर्चे के आयोजकों को पुलिस ने गैरकानूनी ढंग से एकत्रित न आने तथा पुलिस के आदेशों का पालन करने के लिए धारा १४९ के अंतर्गत नोटिस जारी किया है । (ध्‍यान दें कि अन्‍य धर्म के लोग बिना किसी कारण के बड़ी संख्‍या में एकत्रित होकर हिंसा करते हैं, पुलिस उन्‍हें इस प्रकार नोटिस देने का साहस कभी नहीं करती ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका

हिन्‍दू बहुल महाराष्ट्र में पुलिस द्वारा हिन्‍दू जनाक्रोश मोर्चे को अनुमति न देना शुद्ध हिन्‍दूद्वेष है !