US Citizenship By Indians : गत वर्ष ५९ हजार से अधिक भारतीयों ने ग्रहण की अमेरिकी नागरिकता !

न‌ई देहली – ‘यूएस सिटिजनशिप एण्ड इमिग्रेशन सर्विसेस’ की वर्ष २०२३ की (३० सितंबर २०२३ को समाप्त होनेवाले वर्ष में) प्रगति रिपोर्ट के अनुसार वर्ष २०२३ में अमेरिका में ५९ हजार भारतीय नागरिकों ने अमेरिकी नागरिकता ली है । अमेरिका में मैक्सिको के नागरिकों के बाद भारतीयों ने सर्वाधिक नागरिकता ली है ।

१. इस रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक वर्ष २०२३ में अनुमानतः ८ लाख ७० हजार विदेशी नागरिकों ने अमेरिकी नागरिकता ग्रहण की । उनमें १ लाख १० हजार से अधिक (१२.७ प्रतिशत) मैक्सिको के नागरिक थे, तो ५९ हजार १०० (६.७ प्रतिशत) भारतीय नागरिक ।

२. किसी व्यक्ति को अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए उसे वहां वैधानिक रूप से न्यूनतम ५ वर्ष तक अखंड निवास करना आवश्यक होता है, तो उसके पति अथवा पत्नी के लिए न्यूनतम ३ वर्ष तक अमेरिका में अखंड निवास करना आवश्यक होता है ।