१४ फरवरी को होगा इस्लामी देश संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन !

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन !

न‌ई देहली – संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर स्वामीनारायण का उद्घाटन कल अर्थात, १४ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाला है । उद्घाटन के पश्चात आगामी १ मार्च से यह मंदिर भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा । इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी के लिए प्रस्थान कर चुके हैं । इस संबंध में उन्होंने सामाजिक माध्यमों में पोस्ट लिखा है ।

अपने पोस्ट में वे लिखते हैं कि इस यात्रा में मैं संयुक्त अरब अमीरात और कतर जाकर वहां के अनेक कार्यक्रमों में उपस्थित रहने वाला हूं । इससे हमारे द्वीपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा । प्रधानमंत्री बनने के बाद से संयुक्त अरब अमीरात की मेरी यह सातवीं यात्रा होगी । इस यात्रा में मैं संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करूंगा । अबू धाबी में उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात मैं वहां के हिन्दू समुदाय से चर्चा करूंगा । उसके पश्चात कतर जाकर वहां के शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मिलूंगा । उनके नेतृत्व में कतर को तेजी विकास करते हुए विश्व देख रहा है ।