पाकिस्तान की कृतघ्नता !
इस्लामाबाद – अरबी समुद्र में सोमालिया के समुद्री लुटेरों के नियंत्रण में से पाकिस्तानी एवं इरानी नाविकों के प्राण बचाने से भारतीय नौसेना की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है; परंतु पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ कमर चीमा सहित अनेकों ने इस विषय में भारतीय नौसेना से प्रमाण मांगे हैं । कमर चीमा ने ‘एक्स’ पर ‘पोस्ट’ करके कहा था, ‘‘विदेशी प्रसारमाध्यम कह रहे हैं कि भारतीय नौसेना ने १९ पाकिस्तानी नाविकों को बचाया है । भारतीय नौसेना ने जो नाव समुद्री डाकुओं के नियंत्रण से छुडाई, वह मूल इरान की है । इस में एक भी पाकिस्तानी नागरिक सहभागी नहीं है । भारतीय नौसेना को पाकिस्तानी नाविकों के नाम घोषित करने चाहिए ।’’
International Media saying Indian Navy Rescued 19 Pakistani Sailors.
Boats Rescued by Indian Navy are of Irani Origin.
My Sources tell “ No Pakistani Sailor” was on Board Otherwise Indian Navy would Have released names of Sailors
— Dr. Qamar Cheema (@Qamarcheema) January 30, 2024
चीमा की इस पोस्ट के उपरांत कुछ घंटो बाद भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी नाविकों का वीडियो प्रसारित किया । (भारत की मानवतापूर्ण कृति में भी दोष ही देखनेवाले पाकिस्तान से इससे अधिक और क्या अपेक्षा करें ? – संपादक) भारतीय नौसेना की आइ.एन.एस. सुमित्रा नामक युद्धनौका ने कुछ दिन पूर्व ही सोमालिया के समुद्री डाकुओं के नियंत्रण से २ नौकाएं मुक्त की थीं । तत्पश्चात इन नौका के इरानी एवं पाकिस्तानी नाविकों ने भारतीय नौसेना के प्रति आभार व्यक्त किए ।
#IndianNavy remains committed to #MaritimeSecurity in the #IndianOceanRegion, in keeping with @PMOIndia‘s vision of #SAGAR.
Indian Naval warships mission deployed in the #IOR are ensuring security against all #maritime threats, keeping our seas safe for mariners of all… pic.twitter.com/n2dAOg6jw6
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 31, 2024
पाकिस्तान की कृतघ्न नौसेना
भारतीय नौसेना द्वारा प्रसारित किए वीडियो में पाकिस्तानी एवं इरानी नाविक ‘भारतीय नौसेना जिंदाबाद’ की घोषणाएं करते हुए दिखाई देते हैं । नौसेना के वीडियो के उपरांत अब सामाजिक प्रसारमाध्यमों द्वारा चीमा की कडी आलोचना की जा रही है एवं उनको क्षमा याचना करने को कहा जा रहा है । पाकिस्तान की नौसेना ने इस पूरे प्रकरण में अब तक मौन रखा है । नाविकों को बचाने के संदर्भ में पाकिस्तानी नौसेना ने भारतीय नौसेना के प्रति आभार के एक शब्द का भी उच्चारण नहीं किया है ।