मॉरिशस में श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह देखने के लिए २ घंटे का अवकाश !

पोर्ट लुईस – मॉरिशस में २२ जनवरी को अयोध्या के राममंदिर में आयोजित श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह देखने के लिए २ घंटे का विशेष अवकाश घोषित किया गया है । वहां के हिन्दू इस अवकाश काल में प्राणप्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण तथा पूजन आदि कार्यक्रम देख सकेंगे । मॉरिशस सरकार के इस निर्णय से वहां के हिन्दुओं ने आनंद व्यक्त किया है । इस निर्णय से उन्हें श्रीराममंदिर में होनेवाले प्राणप्रतिष्ठा समारोह का प्रत्यक्षदर्शी बनने का अवसर मिलेगा ।

मॉरिशस में हिन्दू संगठनों ने २२ जनवरी को २ घंटे का विशेष अवकाश देने की मांग सरकार से की थी । मॉरिशस की जनसंख्या में लगभग ४८.५ हिन्दू हैं । अफ्रिका महाद्वीप में मॉरिशस ही ऐसा देश है, जहां हिन्दू धर्म का सर्वाधिक पालन किया जाता है । भारत तथा नेपाल के पश्चात मॉरिशस में सर्वाधिक हिन्दू रहते हैं ।