नई देहली – भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए देश-विदेश से राम भक्तों ने उदार मन से चंदा दिया है । ‘श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ द्वारा दी जानकारी के अनुसार मंदिर के समर्पण निधि खाते में अभी तक ३ सहस्र २०० करोड रुपए जमा हुए हैं तथा अभी तक श्रीराममंदिर कुल ५ सहस्र करोड रुपए से अधिक चंदा मिला है ।
अर्पण निधि के ब्याज से ही अभी तक हुआ मंदिर का निर्माणकार्य !
श्रीराममंदिर ट्रस्ट ने देश के ११ करोड लोगों से ९०० करोड रुपए प्राप्त करने का ध्येय रखा था; लेकिन पिछले वर्ष दिसंबर तक ५ सहस्र करोड रुपए से अधिक रुपए का चंदा मिला है । श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अभी तक लगभग १८ करोड राम भक्तों ने मंदिर के निर्माण के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ़ बडौदा के खातों में लगभग ३ सहस्र २०० करोड रुपए की समर्पण निधि जमा की है । ट्रस्ट ने इन बैंक खातों में दान किए पैसों की एफ.डी. की थी, जिसके ब्याज से ही मंदिर का अभी तक का निर्माण कार्य हुआ है ।