कनाडा में पाकिस्तान के बलुच, सिंध और पश्तून प्रांतों के नागरिकों द्वारा पाकिस्तान सरकार के विरोध में प्रदर्शन !

टोरोंटो (कनाडा) – कनाडा में पाकिस्तान के बलुच, सिंध और पश्तून प्रांतों के नागरिकों द्वारा पाकिस्तान सरकार के विरोध में ६ जनवरी को प्रदर्शन किए गए । इन नागरिकों ने आरोप किया कि पाकिस्तान में सहस्रो बलुच नागरिकों को गायब किया गया है । उनपर होनेवाले अत्याचार तथा उनकी हत्याओं के लिए पाकिस्तान सरकार उत्तरदायी है । इस आंदोलन का आयोजन ‘बलुच ह्युमन राइट्स काऊन्सिल ऑफ कनाडा (बलूच मानवाधिकार परिषद)’, ‘वर्ल्ड सिंधी काऊन्सिल (वैश्विक सिंधी परिषद)’ आणि ‘पश्तून काऊन्सिल कनाडा’ ने संयुक्त रुप से किया था । वर्तमान में पाकिस्तान में बलुच नागरिकों द्वारा सहस्रों की संख्या में इस्लामाबाद की दिशा में मार्च किया जा रहा है । उनके द्वारा सरकार के विरुद्ध आंदोलन चल रहा है ।