कांग्रेस नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सट्टेबाज ने दिए थे ५०८ करोड रुपए !

प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र में उल्लेख 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ) – ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले ‘महादेव ऐप’ के प्रकरण में बंदी बनाए गए असीम दास के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय ने (‘ईडी’ ने) आरोप पत्र प्रविष्ट किया है । इसमें दास ने राज्य के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस नेता तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को, ऐप के मालिक ने ५०८ करोड रुपए दिए जाने का आरोप लगाया है । बघेल के अतिरिक्त शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह तथा असीम दास के नाम आरोप पत्र में हैं । दास के घर से ५ करोड ३९ लाख रुपए जब्त कर उसे बंदी बनाया गया था ।