इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहा है !

पाकिस्तान के गृहमंत्रालय ने दी जानकारी !

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के गृहमंत्रालय ने वहां की राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा कि इस्लामिक स्टेट पाकिस्तान में अपना अस्तित्व प्रस्थापित करने का प्रयास कर रहा है । इस माध्यम से वह धार्मिक अल्पसंख्यक, साथ ही शिया मुसलमानों को लक्ष्य बनाने का प्रयास कर रहा है । ‘पाकिस्तान इन्स्टिट्यूट फॉर पीस स्टडीज’ के विवरण (रिपोर्ट) के अनुसार वर्ष २०२३ में हुए आतंकवादी आक्रमणों में ८२ प्रतिशत मृत्यु के लिए तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, इस्लामिक स्टेट एवं बलुच लिबरेशन आर्मी उत्तरदायी हैं ।

अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान छोडने के पश्चात पाकिस्तान में अफगानिस्तान के ‘तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ नामक आतंकवादी संगठन की गतिविधियां बढ गईं । इसके लिए वह अन्य संगठनों की सहायता भी ले रहा है । खैबर पख्तूनख्वा, साथ ही बलुचिस्तान प्रांतों में उनकी आतंकवादी गतिविधियों में बडी मात्रा में वृद्धि हुई है ।

संपादकीय भूमिका 

यदि यह वास्तविकता है, तो भी वहां की कट्टरपंथी जनता अल्पसंख्यक हिन्दुओं को ही समाप्त कर रही है । इसके विपरीत इस्लामिक स्टेट के माध्यम से उनकी सहायता ही होगी, यह ध्यान में लें !